Maharajganj

ब्रेकिंग न्यूज : आचार संहिता लागू होते ही हरकत में जिला प्रशासन, चुनावी पोस्टर बैनर हटवाना शुरू, 1 जून को महाराजगंज में होगा चुनाव

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: - लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिले के विभिन्न इलाकों में प्रशासन द्वारा चौराहे पर लगे प्रचार वाले चुनावी पोस्टर बैनर को हटाना शुरू कर दिया है। महराजगंज शहर में नगर तिराहे पर एसडीएम व नगर पालिका ईओ द्वारा बैनर पोस्टर हटाया जा रहा है। इसका जायजा लेने खुद डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेंद्र मीना समेत एसडीएम सदर नगर पालिका ईओ नगर चौराहे पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। लोकसभा चुनाव महराजगंज में 1 जून को होगा।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल